तेलंगाना कांति वेलुगू कार्यक्रम

प्रश्न-हाल ही में तेलंगाना सरकार द्वारा शुरू किया गया तेलंगाना कांति वेलुगू कार्यक्रम संबंधित है-
(a) स्वास्थ्य परीक्षण से
(b) राज्य में बुनियादी ढांचे के विकास से
(c) आंखों की जांच एवं परीक्षण से
(d) किसानों का बीमा करने से
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 15 अगस्त, 2018 को तेलंगाना सरकार द्वारा राज्य में तेलंगाना कांति वेलुगू कार्यक्रम (मुफ्त नेत्र जांच एवं परीक्षण) शुरू किया गया।
  • इसका औपचारिक रूप से शुभारंभ तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने मेडक जिले के मलकापुर गांव से किया।
  • योजनांतर्गत राज्य के सभी नागरिकों की आंखों की जांच मुफ्त में किया जाएगा।
  • इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य राज्य के सभी नागरिकों के लिए आंखों की जांच और दृष्टि परीक्षण का आयोजन किए जाने के साथ ही सर्जरी और अन्य उपचारों की मुफ्त में व्यवस्था करना है।
  • आंखों से संबंधित बीमारी मोतियाबिंद, ग्लूकोमा, रेटिनोपैथी, कार्नियल विकार आदि होने पर सर्जरी की जाएगी।
  • लोगों को मुफ्त में दवाएं और चश्में भी प्रदान किए जाएंगे।
  • कार्यक्रम अंतर्गत नागरिकों को आंखों की गंभीर बीमारियों की रोकथाम के संबंध में जानकारी भी प्रदान की जाएगी।
  • इस कार्यक्रम के अंतर्गत 3.5 करोड़ जनसंख्या आच्छादित होगी।

लेखक विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक…
https://timesofindia.indiatimes.com/city/hyderabad/i-day-special-kcr-launches-kanti-velugu-programme-to-cover-3-7-crore-people/articleshow/65418437.cms
https://telanganatoday.com/ghmc-all-set-to-launch-kanti-velugu