ऋतु बीमा योजना

प्रश्न-ऋतु बीमा योजना किस राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई है?
(a) तमिलनाडु
(b) तेलंगाना
(c) आंध्र प्रदेश
(d) कर्नाटक
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 15 अगस्त, 2018 को तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने ऐतिहासिक गोलकुंडा किले से ध्वजारोहण के अवसर पर ऋतु बीमा योजना (किसानों के लिए बीमा योजना) के कार्यान्वयन की घोषणा की।
  • इस योजना का उद्देश्य प्रत्येक किसान को 5 लाख रुपये तक की जीवन बीमा प्रदान करना है।
  • इस बीमा योजनांतर्गत 18-59 वर्ष की आयु वर्ग के बीच के 28 लाख किसान आच्छादित होंगे।
  • सरकार प्रति किसान 2,271.50 रुपये का वार्षिक प्रीमियम वहन करेगी।
  • इस योजनांतर्गत सरकार पहले ही प्रीमियम के तौर पर 636 करोड़ रुपये जीवन बीमा निगम को भुगतान कर चुकी है।
  • तेलंगाना सरकार पिछड़े वर्गों के लिए आर्थिक सहायता योजना के तहत लाभार्थियों को छोटे व्यवसाय शुरू करने के लिए 50,000 रुपये का अनुदान प्रदान करेगी।

लेखक विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक…
https://khabar.ndtv.com/news/india/telangana-chief-minister-launches-insurance-scheme-for-farmers-1901056
https://m.dailyhunt.in/news/india/hindi/palpal+india-epaper-palpal/telangana+me+esasi+esati+varg+ke+logo+ko+milegi+mupht+bijali+chandrashekhar+rav-newsid-95390796