तकहीरो हचिगो

प्रश्न- अभी हाल ही में, 23 फरवरी, 2015 को होंडा मोटर कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में कौन नियुक्त हुआ है?
(a) तकहीरो हचिगो
(b) तकनोबू इतो
(c) तहकीरो बून
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 23 फरवरी, 2015 को तकहीरो हचिगो को होंडा मोटर कॉर्पोरेशन के नए अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में नियुक्त किया है।
  • ध्यातव्य हो कि तकहीरो हचिगो वर्तमान में वर्ष 2014 से कंपनी के प्रबंध अधिकारी हैं तथा अपना नया कार्यभार अप्रैल 2015 को संभालेंगे।
  • तकहीरो हचिगो वर्तमान अध्यक्ष तकनोबू इतों का स्थान ग्रहण करेंगे।
  • तकहीरो हचिगो ने होंडा को वर्ष 1982 में ऑटोमोबाइल अनुसंधान और विकास कार्यों के लिए मुख्यतः चेसिस डिजाइन के क्षेत्र में, एक इंजीनियर के रूप में अपना कैरियर शुरू किया।
  • हचिगो, अमेरिका में निर्मित ओडिशी मिनीवैन की पहली पीढ़ी के विकास के प्रभारी थे, जो वर्ष 1999 में अमेरिकी बाजार में आई।
  • ध्यातव्य हो कि होंडा मोटर कॉर्पोरेशन 24 सितम्बर 1948 में सोइचिरो होंडा द्वारा स्थापित की गई थी।
  • इसका मुख्य कार्यालय मिनाटो (Minato), टोक्यो, जापान में स्थित है।
  • होंडा, टोयोटा और निसान के बाद जापान की तीसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://world.honda.com/news/2015/c150223New-President/index.html
http://world.honda.com/history/limitlessdreams/index.html#hwwHistoryListLDAOOP01
http://www.thehindubusinessline.com/companies/takanobu-ito-to-step-down-as-honda-ceo/article6925013.ece
http://articles.economictimes.indiatimes.com/2015-02-24/news/59461075_1_honda-motor-auto-analyst-ceo-takanobu-ito
http://auto.economictimes.indiatimes.com/news/industry/honda-motor-co-ceo-takanobu-ito-to-step-down/46340255

One thought on “तकहीरो हचिगो”

Comments are closed.