आठवां सूर्य किरण सैन्याभ्यास

प्रश्न- हाल ही में शुरू सैन्य अभ्यास ‘सूर्य किरण’ से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
(i) यह भारत और नेपाल की सेनाओं का संयुक्त सैन्य अभ्यास है।
(ii) ‘सूर्य किरण’ की आठवीं शृंखला 23 फरवरी, 2015 से सालझंडी, नेपाल में आरंभ हुई।
(iii) इस सैन्याभ्यास का उद्देश्य पहाड़ी और जंगली क्षेत्रों में विद्रोही और आतंकवादी कार्रवाइयों से निपटने के साथ-साथ मानवीय सहायता तथा आपदा राहत के विभिन्न पहलुओं का अभ्यास करना है।
(iv) पिछले वर्ष यह सैन्याभ्यास 14 से 28 फरवरी, 2014 के दौरान बंगलूरू में संपन्न हुआ।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं, नीचे दिए गए कूटों में से सही उत्तर चुनिए-
कूटः
(a) केवल (i) व (ii)
(b) केवल (ii), (iii) व (iv)
(c) केवल (i), (ii) व (iii)
(d) केवल (i), (ii) व (iv)
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 23 फरवरी, 2015 को भारत और नेपाल की सेनाओं का आठवां संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास ‘सूर्य किरण-VIII’ समन्वित सैनिक केंद्र सालझंडी, नेपाल में शुरू हुआ।
  • बटालियन स्तर का यह सैन्य अभ्यास आगामी दो सप्ताह तक चलेगा।
  • इस सैन्याभ्यास का उद्देश्य पहाड़ी और जंगली क्षेत्रों में विद्रोही और आतंकवादी कार्रवाइयों से निपटना है।
  • अभ्यास में महामारी, संक्रामक रोगों और मानवीय सहायता की विभिन्न स्थिति के दौरान कार्रवाई करने सहित मानवीय सहायता और आपदा राहत के विभिन्न पहलुओं का अभ्यास करना शामिल है।
  • साथ ही इस सैन्याभ्यास में विमानन स्थितियों तथा पर्यावरण संरक्षण को भी समाहित किया गया है।
  • नेपाली टुकड़ी का प्रतिनिधित्व नेपाली सेना की इनफैंट्री डिवीजन की एक बटालियन ने किया जबकि भारतीय पक्ष का प्रतिनिधित्व माउंटेन ब्रिगेड ने किया।
  • ध्यातव्य है कि इस संयुक्त सैन्याभ्यास का आयोजन वर्ष 2011 में हुए भारत-नेपाल द्विपक्षीय समझौते के तहत किया जाता है।
  • पिछले वर्ष ‘सूर्य किरण-VII’ सैन्याभ्यास 18 से 31 अगस्त, 2014 के मध्य पिथौरागढ़ उत्तराखंड संपन्न हुआ था।
  • उल्लेखनीय है कि प्रथम सूर्य किरण सैन्य अभ्यास मिजोरम के विरांगेट में 2011 में संपन्न हुआ था।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=115683
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=33888
http://timesofindia.indiatimes.com/india/India-Nepal-joint-military-exercise-commences-in-Nepal/articleshow/46343982.cms
http://www.indiandefensenews.in/2015/02/india-nepal-joint-military-exercise.html