तंजावूर आर. राममूर्ति का निधन

प्रश्न-प्रसिद्ध शास्त्रीय संगीतकार तंजावूर आर. राममूर्ति निम्नलिखित में कौन-से वाद्य यंत्र को बजाते थे?
(a) हारमोनियम
(b) सितार
(c) वायलिन
(d) मृदंगम
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 22 जून, 2019 को प्रसिद्ध मृदंगम वादक तंजावूर आर. राममूर्ति का 90 वर्ष की आयु में तमिलनाडु राज्य के त्रिची में निधन हो गया।
  • जून, 1929 में जन्में राममूर्ति के पिता आर. रतिनाम पिल्लई और मां कृष्णामल प्रसिद्ध वायलिन वादक थे।
  • उन्होंने ऑल इंडिया रेडियो में उच्च ग्रेड स्टॉफ कलाकार के रूप में कार्य किया था।
  • जनवरी, 1980 में तमिलनाडु सरकार द्वारा उन्हें कलाईमामणि पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
  • उल्लेखनीय है कि मृदंगम प्राचीन भारतीय संगीत वाद्य यंत्र है, जिसका कर्नाटक संगीत में अधिक उपयोग होता है।

संबंधित लिंक भी देखें…

http://www.newsonair.com/News?title=Noted-mridangam-exponent-Thanjavoor-Ramamoorthy-passes-away-in-Trichy&id=365312