उधना रेलवे स्टेशन

प्रश्न-किस युवा उद्यमी ने गुजरात के सूरत जिले में स्थित उधना रेलवे स्टेशन को भारत के पहले हरित रलवे स्टेशन के रूप में परिवर्तित करने हेतु एक मिशन शुरू किया है?
(a) दीपक रवींद्रन
(b) रितेश अग्रवाल
(c) विराल सुधीरभाई देसाई
(d) राजहंस देसाई
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 22 जून, 2019 को प्रकाशित रिपोर्टों के अनुसार सूरत के युवा उद्यमी विराल सुधीरभाई देसाई ने उधना रेलवे स्टेशन को भारत के पहले हरित स्टेशन में परिवर्तित करने के लिए एक मिशन शुरू किया है।
  • यह रेलवे स्टेशन गुजरात के सूरत जिले में स्थित है।
  • इस युवा उद्यमी का लक्ष्य महात्मा गांधी के मंत्र ‘स्वच्छता ईश्वरत्व है’ (Cleanliness is Godliness) और ‘स्वच्छ भारत-हरित भारत’ के उद्देश्य को प्राप्त करना है।
  • इस रेलवे स्टेशन को मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनल की तरह हरा-भरा और प्रदूषण मुक्त बनाया जा रहा है।
  • इस अच्छी पहल हेतु देसाई को विभिन्न संगठनों जैसे छाड़यो (Chhadyo) और आर्करोमा (Archroma) संगठनों के साथ ही स्टेशन निदेशक सी.आर. गरुड़ का भी सहयोग एवं समर्थन प्राप्त है।
  • देसाई ने इस रेलवे स्टेशन को स्वच्छ और हरा-भरा बनाने के लिए रेलवे स्टेशनों पर ऑक्सीजन बम वर्षक और 1700 से अधिक वायु शोधन संयंत्र स्थापित कराए हैं।
  • साथ ही, पर्यावरण के पोषण एवं सुरक्षा के संबंध में संदेशों को प्रसारित करने हेतु स्टेशन की दीवारों को एक विशेष प्रकार के ‘पर्यावरण संरक्षण भित्तिचित्र’ से चित्रित किया गया है।
  • इसके अलावा इस स्टेशन पर पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए एक स्मारक बनाया गया है और शहीदों के नाम पर पेड़ लगाए गए हैं।
  • इस अभियान की शुरुआत गो ग्रीन (Go Green) के एक विजय के साथ की गई है।
  • देसाई और उनकी संस्था ‘हार्ट्स एट वर्क फाउंडेशन’ द्वारा लोगों को पेड़ लगाने और पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.aninews.in/news/business/man-on-a-mission-to-turn-udhana-railway-station-into-indias-first-green-railway-station20190622163246/

https://www.business-standard.com/article/news-ani/man-on-a-mission-to-turn-udhana-railway-station-into-india-s-first-green-railway-station-119062200438_1.html