डेयरी प्रसंस्करण एवं अवसंरचना विकास निधि

प्रश्न-हाल ही में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह ने डेयरी प्रसंस्करण एवं अवसंरचना विकास निधि का शुभारंभ किया। निधि की शुरूआत कितनी राशि के योजना परिव्यय के साथ की गई है?
(a)  9,850 करोड़ रुपये
(b) 10,281 करोड़ रुपये
(c)  10,850 करोड़ रुपये
(d) 10,881 करोड़ रुपये
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 13 सितंबर, 2018 को केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह ने डेयरी प्रसंस्करण एवं अवसंरचना विकास निधि का शुभारंभ सिल्वर ओक, इंडिया हैबिटेट सेंटर नई दिल्ली में किया।
  • इस निधि की शुरुआत 10,881 करोड़ रुपये के योजना परिव्यय के साथ की गई है।
  • इस निधि से राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड को 440 करोड़ रुपये की पहली किस्त जारी की गई।
  • इस निधि के गठन का उद्देश्य डेयरी किसानों की आमदनी को दोगुना करना है।
  • डेयरी प्रसंस्करण एवं अवसंरचना विकास निधि से 50 हजार गांवों में 95 लाख दुग्ध उत्पादों को लाभ प्राप्त होगा।
  • योजनांतर्गत प्रतिदिन 126 लाख लीटर की अतिरिक्त प्रसंस्करण क्षमता, 210 टन दूध को सुखाने की दैनिक क्षमता और प्रतिदिन 140 लाख लीटर तक दुग्ध अवशीतन क्षमता का सृजन होगा।
  • ज्ञातव्य है कि डेयरी किसानों की आमदनी को दोगुना करने में मदद के लिए तैयार की गई राष्ट्रीय कार्य योजना (दृष्टि, 2024) को कार्यान्वित करने के लिए 51,077 करोड़ रुपये की आवश्यकता है।
  • योजनांतर्गत दुग्ध सहकारी समितियों को 6.5 प्रतिशत ब्याज पर ऋण के रूप में 8004 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।
  • इस ऋण की प्रतिपूर्ति अवधि 10 वर्ष होगी।
  • उल्लेखनीय है कि विश्व बैंक द्वारा वित्त पोषित राष्ट्रीय डेयरी योजना चरण-1 योजना का कार्यान्वयन राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी) द्वारा संबंधित राज्य सरकार के माध्यम से संबंधित राज्य के सहकारी दुग्ध संगठनों एवं दुग्ध फेडरेशन द्वारा किया जा रहा है।
  • वर्तमान में सरकार ने इस योजना का क्रियान्वयन 14 राज्यों से बढ़ाकर 18 राज्यों में कर दिया गया है।
  • देशी नस्लों के जीनोमिक चयन हेतु इंडसचिप को विकसित किया गया है, जिसके उपयोग से जीनोमिक चयन हेतु 6000 पशुओं को चिह्नित किया जा चुका है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक…

http://pib.nic.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1546062

http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=183446