जीसैट-29 का सफल प्रक्षेपण

India GSLV MkIII-D2 successfully launches GSAT-29

प्रश्ननिम्नलिखित कथनों में से कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. जीएसएलवी मार्क-3 डी 2 के जरिए उपग्रह जीसैट-29 का सफलता पूर्वक प्रक्षेपण किया गया।
  2. जीएसएलवी मार्क-3डी 2 भारत का अभी तक का सबसे भारी एवं शक्तिशाली प्रक्षेपण यान है।
  3. जीसैट-29 उपग्रह का उपयोग अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी अनुसंधान में किया जाएगा।

कूट
(a) 1, 2
(b) 2, 3
(c) 1, 3
(d) 1, 2, 3
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 14 नवंबर, 2018 को इसरो द्वारा जियो-सिंक्रोनस सैटेलाइट लांच व्हीकल (जीएसएवी) मार्क-3 डी 2 के जरिए जीसैट-29 का सफलता पूर्वक प्रक्षेपण किया गया।
  • जीएसएलवी मार्क 3 डी 2 इसरो द्वारा प्रक्षेपित अभी तक का सबसे भारी एवं शक्तिशाली प्रक्षेपण यान है। जिसका वजन 641 टन है।





  • इसरो के महत्वाकांक्षी आगामी अभियान ‘चंद्रयान-2’ एवं मानवयुक्त अंतरिक्ष मिशन ‘गगनयान’ को लांच करने के लिए इसी प्रक्षेपण यान का इस्तेमाल किया जाएगा।
  • जीसैट-29 एक संचार उपग्रह है जिसके जरिए देश के दूर दराज इलाकों में लोगों की संचार जरूरतों को पूरा किया जाएगा। जीसैट उपग्रह का वजन 3423 किग्रा. है।

संबंधित लिंक…
http://pib.nic.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1552780
https://www.isro.gov.in/hi/Spacecraft/gsat-29
http://pib.nic.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1552768