अभय ठाकुर

Abhay Thakur

प्रश्नहाल ही में भारतीय विदेश सेवा के वरिष्ठ अधिकारी अभय ठाकुर किस देश में भारत के अगले उच्चायुक्त नियुक्त हुए हैं?
(a) नाईजीरिया
(b) लाइबेरिया
(c) सिएरा लियोन
(d) घाना
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 12 नवंबर, 2018 को भारतीय विदेश सेवा के वरिष्ठ अधिकारी अभय ठाकुर को केंद्र सरकार ने नाईजीरिया संघीय गणराज्य में भारत का अगला उच्चायुक्त निुयक्त किया है।
  • वर्तमान में वह मॉरीशस में भारत के उच्चायुक्त है।





  • नाईजीरिया की राजधानी अबुजा (Abuja) है।
  • नाईजीरिया के वर्तमान राष्ट्रपति मोहम्मद बुहारी (Mahammadu Buhari) है।

लेखक-रमेश चन्द

संबंधित लिंक…
https://www.mea.gov.in/press-releases.htm?dtl/30584/Abhay+Thakur+appointed+as+the+next+High+Commissioner+of+India+to+the+Federal+Republic+of+Nigeria
http://www.nigeriaembassyusa.org/index.php?page=about-nigeria