जिहाद विरोधी बल

UNODC facilitates the adoption of the police component of the G5 Sahel Joint Force

प्रश्न-जी-5 क्या है?
(a) विकसित देशों का समूह
(b) विकाशील देशों का समूह
(c) जिहाद विरोधी नया बल
(d) यूएई और सऊदी अरब द्वारा गठित नया समूह
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 9 दिसंबर, 2017 को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा जिहाद विरोधी नए बल जी-5 को माली में संयुक्त राष्ट्र के शांतिदूतों द्वारा साजोसामान और अभियान में मदद लेने का प्रस्ताव एकमत से स्वीकृत किया गया।
  • जी-5 साहेल के जवानों को मदद करने हेतु माली में संयुक्त राष्ट्र का मिशन चिकित्सीय निकासी, ईंधन, जल, राशन और इंजीनियरिंग इकाइयों को सुविधा प्रदान करेगा।
  • इस मिशन के पास लगभग 10,000 शांति दूत हैं।
  • जी-5 बल ने अपना पहला अभियान विगत माह साहेल क्षेत्र में शुरू किया था।

संबंधित लिंक
https://www.unodc.org/westandcentralafrica/en/2017-12-08-g5-sahel-joint-force-bko.html