पहला दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट

india lift first south asian regional badminton tournament 2017

प्रश्न-हाल ही में संपन्न पहले दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का खिताब किस देश ने जीता?
(a) भारत
(b) नेपाल
(c) मालदीव
(d) बांग्लादेश
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • पहला दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट, तरुन राय फूकन इंडोर स्टेडियम, गुवाहाटी (असम) में संपन्न। (29 नवंबर से 8 दिसंबर, 2017)
  • इस टूर्नामेंट का आयोजन बैडमिंटन एशिया के साथ भारतीय बैडमिंटन एसोसिएशन और असम बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा किया गया।
  • इस टूर्नामेंट में भारत ने नेपाल को 3-0 से पराजित कर खिताब जीत लिया।
  • पुरुषों के सिंगल्स के फाइनल में भारत के आर्यमान टंडन ने दीपेश धामी को हराया।
  • महिलाओं के सिंगल्स के फाइनल में भारत की अश्मिता चलीहा ने नेपाल की रशीला महार्जन को पराजित किया।
  • पुरुषों के डबल्स में भारत के अरिन्ताप दास गुप्ता और कृष्णा प्रसाद की जोड़ी ने नेपाल के दीपेश धामी और नबिन श्रेष्ठ की जोड़ी को हराया।
  • इस टूर्नामेंट में भारत, बांग्लादेश, मालदीव, नेपाल और भूटान ने भाग लिया।

संबंधित लिंक
https://www.aninews.in/news/sports/others/india-beat-nepal-3-0-to-lift-1st-south-asian-badminton-title201712052231250002/
http://indianexpress.com/article/sports/badminton/india-beat-nepal-3-0-to-lift-south-asian-badminton-title-4969789/