बंगाल सरकार की हिंदू तीर्थ यात्रियों के लिए जीवन बीमा योजना

Bengal govt offers Rs 5-lakh life insurance to Hindu pilgrims

प्रश्न-हाल ही में पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा आगामी गंगासागर मेले में आने वाले हिंदू तीर्थ यात्रियों को कितने राशि के जीवन बीमा से आच्छादित (कवर) करने की घोषणा की गई है?
(a) 6 लाख रुपये
(b) 5 लाख रुपये
(c) 4 लाख रुपये
(d) 3 लाख रुपये
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 8 दिसंबर, 2017 को पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा गंगासागर मेले में आने वाले तीर्थ यात्रियों को 5 लाख रुपये का जीवन बीमा कवर प्रदान करने की घोषणा की गई।
  • इस सबंध में प्रीमियम पूरी तरह से राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा।
  • गंगासागर मेले में लगभग पांच से छह लाख तीर्थ यात्रियों का आगमन होता है।
  • यह मेला दक्षिण 24 परगना के सागर द्वीप पर मकर संक्रांति के अवसर पर लगता है। जहां गंगा नदी का बंगाल की खाड़ी में विलय होता है।
  • यहां भगदड़, नौकाओं के डूबने तथा ठंड और आग जैसी दुर्घटनाओं के चलते हर साल कई मौतें होती हैं।
  • हाल ही में पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा मृतक हज तीर्थ यात्रियों के लिए भी 10 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की गई थी।
  • 2011 में वर्तमान पश्चिम बंगाल सरकार के गठन के बाद पर्यटन कर को हटा दिया गया था।

संबंधित लिंक
http://www.hindustantimes.com/kolkata/facing-minority-appeasement-charge-bengal-govt-offers-rs-5-lakh-life-insurance-to-hindu-pilgrims/story-abwt8T8dd5dFosL3TfHXfM.html
https://www.nyoooz.com/news/kolkata/982824/facing-minority-appeasement-charge-bengal-govt-offers-rs-5lakh-life-insurance/