भारतीय नौसेना की पनडुब्बी शाखा के 50 वर्ष

President of India presents President’s Colour to the Submarine Arm of the Indian Navy

प्रश्न-हाल ही में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा भारतीय नौसेना की पनडुब्बी शाखा को कहां राष्ट्रपति कलर्स से सम्मानित किया गया?
(a) कोच्चि
(b) गोवा
(c) विशाखापत्तनम
(d) रामेश्वरम
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 8 दिसंबर, 2017 को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भारतीय नौसेना की पनडुब्बी शाखा को विशाखापत्तनम (आंध्र प्रदेश) में राष्ट्रपति कलर्स से सम्मानित किया।
  • नौसेना की इस प्रतिष्ठित पनडुब्बी शाखा के 50 पूरे होने के अवसर पर यह सम्मान प्रदान किया गया।
  • इससे पूर्व राष्ट्रपति ने नौसेना के समुद्री विज्ञान संग्रहालय का उद्घाटन किया।
  • इस संग्रहालय में समुद्री निगरानी का विमान टुपोलोव 142 एस रखा गया है, जो लगभग तीन दशक तक नौसेना की सेवा में रहा।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1512042
http://pib.nic.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1512040