गौतम सिंघानिया

Gautam Singhania elected to FIA World Motor Sports Council

प्रश्न-हाल ही में उद्योगपति गौतम सिंघानिया किसके सदस्य चुने गए हैं?
(a) अंतरराष्ट्रीय ओलम्पिक संघ
(b) वर्ल्ड मोटर स्पोर्ट्स काउंसिल
(c) विश्व बैडमिंटन महासंघ
(d) एशियन एथलेटिक्स एसोसिएशन
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 8 दिसंबर, 2017 भारतीय उद्योगपति गौतम सिंघानिया को पेरिस में आयोजित एफआईए (FIA) एनुअल जनरल असेंबली की बैठक के दौरान वर्ल्ड मोटर स्पोर्ट्स काउंसिल का सदस्य चुना गया।
  • इस बैठक में 22 नामांकित सदस्यों में से कुल 14 सदस्यों को चयनित किया गया जिसमें गौतम सिंघानिया भी शामिल हैं।
  • इस पद पर सिंघानिया ने सहारा फोर्स इंडिया FI के बॉस विजय माल्या का स्थान ग्रहण किया है।
  • विजय माल्या ने इस वर्ष जुलाई माह में इस पद से त्यागपत्र दे दिया था।
  • सदस्यों का कार्यकाल 4 वर्ष का होता है।
  • एफआईए की जनरल असेंबली में जीन टोइट को दुबारा प्रेसिडेंट चुना गया है। यह उनका तीसरा और अंतिम कार्यकाल है।
  • इस पद पर वह वर्ष 2021 के अंत तक रहेंगे।

संबंधित लिंक
https://www.team-bhp.com/news/gautam-singhania-elected-fia-world-motor-sports-council
https://auto.ndtv.com/news/gautam-singhania-elected-to-fia-world-motor-sports-council-replaces-vijay-mallya-1785481