राफेल बर्गमास्को

Raffaele Bergamasco

प्रश्न-हाल ही में बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा भारतीय युवा महिला मुक्केबाजी टीम के कोच राफेल बर्गमास्को को सीनियर महिला मुक्केबाजी का परफारमेंस डायरेक्टर नियुक्त किया गया है। वह किस देश से संबंधित हैं?
(a) फ्रांस
(b) क्यूबा
(c) इटली
(d) रूस
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • दिसंबर, 2017 में बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा इतावली राफेल बर्गमास्को को सीनियर महिला मुक्केबाजी का परफारमेंस डायरेक्टर (Performance Director) नियुक्त किया गया।
  • बर्गमास्को भारतीय युवा महिला मुक्केबाजी टीम के कोच पर कार्यरत हैं।
  • इनके कोचिंग नेतृत्व में हाल ही में भारतीय महिला मुक्केबाजों ने आइबा यूथ बॉक्सिंग चैंपियनशिप में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।
  • वह वर्ष 2001-2007 तक इटली की एलीट महिला टीम के कोच और वर्ष 2008-2016 तक इटली की युवा और एलीट पुरुष टीम के कोच रहे।
  • कोच के रूप में उन्होंने तीन ओलंपिक बीजिंग, लंदन और रियो में भाग लिया।

संबंधित लिंक
http://www.espn.co.uk/espn/story/_/id/21580044/rafaele-bergamasco-high-performance-director-indian-youth-women-boxing-team-know-india-more-boxers-mary-kom
https://timesofindia.indiatimes.com/sports/boxing/bergamasco-appointed-performance-director-for-womens-boxing/articleshow/61983997.cms