चीन तथा थाईलैंड के वायु सेनाओं का अभ्यास

China, Thailand joint air force exercise

प्रश्न-चीन तथा थाईलैंड के वायु सेनाओं का अभ्यास निम्नलिखित में किन तिथियों के मध्य संपन्न हुआ?
(a) 12 से 30 नवंबर
(b) 15 से 25 नवंबर
(c) 20 से 30 अक्टूबर
(d) 20 नवंबर से 19 नवंबर
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • चीनी तथा थाई वायु सेना का प्रथम संयुक्त अभ्यास का आरंभ थाई वायु सेना के कोरत हवाई अड्डे से आरंभ हुआ। यह थाई राजधानी वैटांक से 260 किलोमीटर उत्तर पूर्व में स्थित है।
  • इसका नाम ‘फ्राल्कन स्ट्राइक 2015’ रखा गया है।
  • यह सैन्य अभ्यास 12 नवंबर से आरंभ हुआ जो 30 नवंबर तक चलेगा।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.reuters.com/article/2015/11/24/us-china-thailand-military-idUSKBN0TD0B120151124#VqLuTXVOV5f6Doe3.97
http://www.uniindia.com/china-thailand-joint-air-force-exercise-highlights-warming-ties/world/news/282218.html
http://eng.mod.gov.cn/DefenseNews/2015-11/11/content_4628254.htm