एनटीपीसी हॉकी वर्ल्ड लीग का आधिकारिक साझेदार

NTPC official partner of Hockey World League

प्रश्न-हाल ही में NTPC को किसका आधिकारिक साझेदार नामित किया गया?
(a) वर्ल्ड हॉकी लीग फाइनल
(b) वर्ल्ड बैडमिंटन लीग फाइनल
(c) वर्ल्ड फुटबॉल लीग फाइनल
(d) भारतीय बैडमिंटन लीग
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 21 नवंबर 2015 को सार्वजनिक क्षेत्र की विद्युत निर्माता कंपनी एनटीपीसी (NTPC) को 27 नवंबर से 6 दिसंबर, 2015 के मध्य रायपुर में आयोजित हॉकी वर्ल्ड लीग (HWL) फाइनल का आधिकारिक साझेदार नामित किया गया।
  • हॉकी इंडिया ने इस वर्ष आयोजित विश्व हॉकी लीग फाइनल्स के लिए NTPC के साथ साझेदारी के रूप में तीसरा महत्वपूर्ण हस्ताक्षर किया है, इससे पूर्व हॉकी इंडिया ने नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कार्पोरेशन (NMDC) के साथ मुख्य साझेदार (Principal Partner) व साउथ ईस्ट कोलफील्डस लिमिटेड (SECL) के साथ प्रथम आधिकारिक साझेदार (First Official Partner) के रूप में अनुबंध कर चुका है।
  • वर्ष 2015 में आयोजित होने वाली विश्व की सबसे बड़ी अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता हॉकी विश्व लीग फाइनल्स में अर्जेन्टीना, ग्रेट ब्रिटेन कनाडा, बेल्जियम, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, नीदरलैंड व मेजबान भारत सहित कुल 8 देश की टीमें प्रतिभाग करेंगी।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://hockeyindia.org/news/ntpc-comes-on-board-as-an-official-partner-for-the-hero-hockey-world-league-final-2015.html
http://www.thehindu.com/sport/hockey/ntpc-named-official-partner-for-hwl-final/article7903707.ece
http://articles.economictimes.indiatimes.com/2015-11-21/news/68462238_1_hockey-india-official-partner-ntpc-ltd