चीन-अफ्रीका सहयोग मंच का दूसरा शिखर सम्मेलन

Second Forum on China-Africa Cooperation (FOCAC) Summit

प्रश्न-द्वितीय चीन-अफ्रीका सहयोग शिखर मंच का आयोजन दक्षिण अफ्रीका के निम्नलिखित में किस शहर में हुआ?
(a) प्रिटोरिया
(b) जोहांसबर्ग
(c) केपटाउन
(d) डरबन
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • द्वितीय चीन-अफ्रीका सहयोग मंच के शिखर सम्मेलन का आयोजन 4-5 दिसंबर को दक्षिण अफ्रीकी शहर जोहांसबर्ग में हुआ।
  • इस सम्मेलन की सह-अध्यक्षता चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग तथा दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जेकब जुमा द्वारा किया गया।
  • ‘Africa-China Progressing together: win-win cooperation for common develoment’ इस शिखर सम्मेलन का थीम था।
  • इस शिखर सम्मेलन में 2006 से कार्यान्वित सभी हस्ताक्षरित समझौतों की समीक्षा की गयी तथा आगामी कुछ वर्षों में चीन तथा अफ्रीका विकास संबंधों के लिए क्रियाविधि तय की गई।
  • चीन-अफ्रीका सहयोग मंच का प्रथम शिखर सम्मेलन 2006 में बीजिंग में हुआ था।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.focac.org/eng/zxxx/t1323035.htm
http://www.focac.org/eng/zxxx/t1323023.htm
http://www.au.int/en/newsevents/19397/second-forum-china-africa-cooperation-focac-summit-sandton-convention-centre
http://www.bna.bh/portal/en/news/699555