चाइनीज ताइपे ओपन ग्रैंड प्रिक्स गोल्ड, 2017

2017 Chinese Taipei Open Grand Prix Gold

प्रश्न-2 जुलाई, 2017 को संपन्न चाइनीज ताइपे ओपन ग्रैंड प्रिक्स गोल्ड बैडमिंटन प्रतियोगिता की महिला एकल विजेता कौन हैं?
(a) साएना कावाकामी
(b) किम हे रिन
(c) ली झी-हुई
(d) ली यांग
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • BWF ग्रैंड प्रिक्स गोल्ड तथा ग्रैंड प्रिक्स सत्र, 2017 की आठवीं बैडमिंटन प्रतियोगिता ताइपे, चीनी ताइपे में संपन्न। (27 जून-2 जुलाई, 2017)
  • प्रतियोगिता परिणाम
  • पुरुष एकल
    विजेता- चोउ तिएन-चेन (चीनी ताइपे)
    उपविजेता- वांग त्जु-वेई (चीनी ताइपे)
  • महिला एकल
    विजेता- साएना कावाकामी (जापान)
    उपविजेता- गोह जिन-वेई (मलेशिया)
  • पुरुष युगल
    विजेता- चेन हुंग लिंग एवं वांग ची-लिन (दोनों चीनी ताइपे)
    उपविजेता- ली झी-हुएई एवं ली यांग (दोनों चीनी ताइपे)
  • महिला युगल
    विजेता- चाए यू-जुंग एवं किम सो-येयोंग (दोनों द. कोरिया)
    उपविजेता- किम हे रिन एवं यू हाए-वोन (दोनों द. कोरिया)
  • मिश्रित युगल
    विजेता- सीओ सीयुंग-जेई एवं किम हा-ना (दोनों द. कोरिया)
    उपविजेता- वांग ची-लिन एवं ली चिया-शिन (दानों चीनी ताइपे)

संबंधित लिंक
http://bwfbadminton.com/results/2660/yonex-open-chinese-taipei-2017/podium
http://bwfbadminton.com/results/2660/yonex-open-chinese-taipei-2017/podium
http://bwfworldsuperseries.com/results/2660/yonex-open-chinese-taipei-2017/podium