कन्फेडरेशन कप, 2017

FIFA Confederations Cup 2017

प्रश्न-1 जुलाई, 2017 को संपन्न फुटबॉल टुर्नामेंट ‘कन्फेडरेशन कप’ का खिताब जर्मनी ने जीत लिया। टूर्नामेंट का गोल्डेन बॉल अवॉर्ड किसे प्रदान किया गया?
(a) क्लाउडियो ब्रावो
(b) एलेक्सी सांचेज
(c) जूलियन ड्रैक्सलर
(d) तिमो वार्नेर
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल नियामक संस्था ‘फीफा’ (FIFA) द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय पुरुष फुटबॉल टूर्नामेंट ‘कन्फेडरेशन कप’ का 10वां संस्करण सेंट पीटर्सबर्ग, रूस में संपन्न। (17 जून-2जुलाई, 2017)
  • 2014 फुटबॉल विश्व कप विजेता जर्मनी ने फाइनल में चिली को 1-0 से पराजित कर इस चतुर्वर्षीय टूर्नामेंट का खिताब पहली बार जीत लिया।
  • जर्मनी के लिए एकमात्र गोल 20वें मिनट में लार्स स्टिंडल ने किया।
  • प्रतियोगिता में प्रदत्त पुरस्कार इस प्रकार रहे-
  • एडिडास गोल्डेन बॉल- जूलियन ड्रैक्सलर (जर्मन कप्तान)
  • एडिडास सिल्वर बॉल- एलेक्सी सांचेज (चिली)
  • एडिडास ब्रांज बॉल- लियोन गोरेत्जका (जर्मनी)
  • एडिडास गोल्डेन बूट- तिमो वार्नेर (जर्मनी, 3 गोल)
  • एडिडास सिल्वर बूट- लार्स स्टिंडल एवं लियोन गोरेत्जका (दोनों संयुक्त विजेता, जर्मनी)
  • एडिडास गोल्डेन ग्लव- क्लाउडियो ब्रावो (कप्तान चिली)
  • फीफा फेयर प्ले अवॉर्ड- जर्मनी
  • जर्मनी चार फुटबॉल विश्व कप (1954, 1974, 1990, 2014) और तीन यूएफा कप (1972, 1980, 1996) खिताब जीत चुका है परंतु कन्फेडरेशन कप में जर्मनी का यह पहला खिताब है।
  • चार बार की कन्फेडरेशन कप विजेता टीम ब्राजील (1997, 2005, 2009, 2013) इस बार टूर्नामेंट की अर्हता पाने में असफल रही।
  • यह पहला कन्फेडरेशन कप टूर्नामेंट है जिसमें वीडियो सहायक रेफरी (VARs) का प्रयोग किया गया।
  • कन्फेडरेशन कप प्रत्येक चौथे वर्ष 6 फुटबॉल संघों ( UEFA, CONMEBOL, CONCACAF, CAF, AFC, OFC) के क्षेत्रीय चैंपियन तथा वर्तमान विश्व कप विजेता और मेजबान देश (कुल 8 टीमें) के मध्य खेला जाता है।

संबंधित लिंक
http://www.fifa.com/confederationscup/matches/index.html
http://www.fifa.com/confederationscup/teams/index.html
http://www.fifa.com/confederationscup/awards/index.html
http://www.fifa.com/confederationscup/statistics/index.html