ग्वाटेमाला में जवालामुखी विस्फोट

Guatemala volcano Almost 200 missing and 75 dead

प्रश्न-हाल ही में ग्वाटेमाला में स्थित किस ज्वालामुखी में हुए विस्फोट के कारण 75 से अधिक लोगों की मृत्यु हो गई और सैकड़ों लोग घायल हो गए?
(a) वोल्कन डे फ्यूगो
(b) वोल्कन डे अगुआ
(c) सन्ता मारिया
(d) पकाया
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 3 जून, 2018 को गवाटेमाला में स्थित फ्यूगो (Fuego) ज्वालामुखी में भयानक विस्फोट के कारण 75 से अधिक लोगों की मृत्यु हो गई और सैकड़ों लोग घायल हो गए।
  • ज्वालामुखी में विस्फोट होने के कारण आस-पास के क्षेत्रों में आसमान में राख फैल गई जिसके कारण ग्वाटेमाला सिटी के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को भी बंद करना पड़ा।
  • यह ज्वालामुखी राजधानी ग्वाटेमाला सिटी के दक्षिण-पश्चिम में 40 किमी. (25 मील) की दूरी पर स्थित है।
  • इस विस्फोट के कारण राष्ट्रपति जिमी मोरालिस द्वारा तीन दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है।
  • इस आपदा से सबसे अधिक एस्क्युन्टिला, चिमाल्टेनांगो और सैकेट पैक्केज क्षेत्र प्रभावित हुए हैं।
  • प्रभावित अन्य शहरों में अलोटेंगो और सैन मिगुएल लॉस लोटस शामिल हैं।
  • इस आपदा से 17 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.bbc.com/news/world-latin-america-44378775
https://edition.cnn.com/2018/06/06/americas/guatemala-fuego-volcano-eruption/index.html
https://www.theguardian.com/world/2018/jun/05/guatemala-fuego-volcano-rescuers-battle-boiling-ash-dead