अब्देल फतेह अल-सिसी

प्रश्न-हाल ही में अब्देल फतेह अल-सिसी ने किस देश के राष्ट्रपति के रूप में अपने दूसरे कार्यकाल हेतु शपथ ली?
(a) ईरान
(b) इराक
(c) मिस्र
(d) लेबनान
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 2 जून, 2018 को अब्देल फतेह अल-सिसी ने मिस्र के राष्ट्रपति के रूप में अपने दूसरे कार्यकाल हेतु शपथ ली।
  • उनका कार्यकाल 4 वर्ष का होगा।
  • वे मार्च, 2018 में हुए राष्ट्रपति चुनाव में लगभग 97 प्रतिशत मतों से निर्वाचित हुए थे।
  • इससे पूर्व वह वर्ष 2014 में देश के राष्ट्रपति बने थे।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.firstpost.com/world/egypts-prime-minister-sherif-ismail-resigns-days-after-president-abdel-fattah-el-sisi-swears-in-for-second-term-4498001.html
https://www.theguardian.com/world/2018/jun/02/egypt-abdel-fatah-al-sisi-sworn-in-second-term-amid-crackdown-on-dissent