ग्लोबल लीडर्स सर्वे

GLOBAL LEADERS

प्रश्न-हाल ही में स्विस कंपनी गैलप इंटरनेशनल एसोसिएशन (GIA) के ग्लोबल लीडर्स नामक सर्वे में विश्व के शीर्ष 12 नेताओं की सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कौन से स्थान पर रहे?
(a) चौथे
(b) तीसरे
(c) पांचवें
(d) दूसरे
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • जनवरी, 2018 में स्विस कंपनी गैलप इंटरनेशनल एसोसिएशन (GIA) के द्वारा जारी ग्लोबल लीडर्स नामक सर्वे में विश्व के शीर्ष 12 नेताओं की सूची जारी की।
  • इस सूची में जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल शीर्ष स्थान पर रही।
  • इसके पश्चात फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रान दूसरे स्थान पर हैं।
  • भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व के शीर्ष 12 नेताओं की सूची में तीसरे स्थान पर हैं।
  • नरेंद्र मोदी को 30 प्रतिशत वैश्विक समुदाय अनुकूल (Favourable) मानता है जबकि 22 प्रतिशत उन्हें अनुकूल (Unfavourable) मानता है। उनका कुल स्कोर 8 है।
  • इस सूची में ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे चौथे, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग पांचवें, रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन छठवें, सऊदी अरब के किंग सलमान बिन अब्दुल अजीज अल साव सातवें, इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू आठवें, ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी नौवें, तुर्की के राष्ट्रपति तैय्यप एर्दोगन दसवें, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 11वें तथा पोप फ्रांसिस 12वें स्थान पर हैं।

संबंधित लिंक
http://www.gallup-international.com/surveys/global-leaders-2/
http://www.gallup-international.com/wp-content/uploads/2017/12/2017_Global-Leaders.pdf

One thought on “ग्लोबल लीडर्स सर्वे”

Comments are closed.