ड्रोन कैमरों द्वारा रेल परियोजनाओं की निगरानी

“Drone” cameras in all its Zones Divisions to enhance safety and efficiency in train operations

प्रश्न-हाल ही में रेल मंत्रालय ने अपने सभी मंडलों में ड्रोन कैमरे लगाने का निर्णय लिया है इस क्रम में सबसे पहले किस मंडल में ड्रोन कैमरे तैनात किए जाएंगे-
(a) उत्तर मध्य रेलवे
(b) दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे
(c) पूर्व मध्य रेलवे
(d) पश्चिम मध्य रेलवे
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 8 जनवरी, 2018 को रेल मंत्रालय ने ट्रेनों के संचालन, सुरक्षा की निगरानी के लिए प्रत्येक मंडलों (रेल जोन) में ड्रोन कैमरे तैनात करने का निर्णय लिया।
  • ड्रोन कैमरे सबसे पहले पश्चिम मध्य रेलवे में तैनात किए जाएंगे जिसका मुख्यालय जबलपुर में है।
  • उल्लेखनीय है कि यह कदम मुंबई के एलफिन्सटन स्टेशन सड़क पुल त्रासदी को ध्यान में रखकर उठाया गया है।
  • इससे पहले जबलपुर यार्ड की विद्युतीकरण परियोजना की निगरानी के लिए ड्रोन कैमरे लगाए गये थे।

संबंधित लिंक
http://pib.gov.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1515897