तुंगभद्रा स्टील प्रोडक्ट्स लिमिटेड

Cabinet approves implementation of CCEA decision on closure of Tungabhadra Steel Products Limited

प्रश्न-तुंगभद्रा स्टील प्रोडक्ट्स लिमिटेड की स्थापना किस वर्ष हुई थी?
(a) वर्ष 1958
(b) वर्ष 1960
(c) वर्ष 1967
(d) वर्ष 1982
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 10 जनवरी, 2018 को केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा तुंगभद्रा स्टील प्रोडक्ट्स लिमिटेड की अचल परिसंपत्तियों के निपटान हेतु इस कंपनी को बंद करने के संबंध में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) के निर्णय के कार्यान्वयन हेतु मंजूरी प्रदान की गई।
  • इसके साथ ही तुंगभद्रा स्टील प्रोडक्ट्स लिमिटेड (टीएसपी) की शेष देनदारियों के समायोजन के बाद कंपनी रजिस्ट्रार की सूची से इस कंपनी का नाम हटाने को भी स्वीकृति दी गई।
  • ज्ञातव्य है कि सीसीईए ने कर्मचारियों/कामगारों और लेनदारों के सभी बकाया राशि के निपटान के बाद दिसंबर, 2015 में इस कंपनी को बंद करने की स्वीकृति प्रदान की थी।
  • इसके अलावा मंत्रिमंडल ने 20,000 वर्ग मीटर भूमि के साथ एमएमएच संयंत्रों का हस्तांतरण कर्नाटक सरकार को करने की स्वीकृति दी थी।
  • मंत्रिमंडल द्वारा कर्नाटक राज्य आवास बोर्ड के उपयोग हेतु हॉस्पेट स्थित कंपनी की 82.37 एकड़ भूमि की बिक्री कर्नाटक सरकार को किए जाने हेतु भी स्वीकृति प्रदान की गई थी।
  • यह भूमि कर्नाटक सरकार को उसके द्वारा पेश की गई 66 लाख रुपये प्रति एकड़ के दर से बिक्रीत की गई।
  • तुंगभद्रा स्टील प्रोडक्ट्स लिमिटेड की स्थापना वर्ष 1960 में हुई थी।

संबंधित लिंक
http://www.pib.gov.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1516120
http://www.tsptbdam.kar.nic.in/company.htm