गौरिका सिंह

gaurika singh

प्रश्न-रियो ओलंपिक, 2016 में भाग लेने वाली सबसे कम उम्र की खिलाड़ी कौन है?
(a) मेरी हेन्ना
(b) डिमिट्रियस लोउंड्रास
(c) स्वेडे ऑस्कर खान
(d) गौरिका सिंह
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 5 से 21 अगस्त, 2016 के मध्य आयोजित किए जा रहे रियो ओलंपिक, 2016 में नेपाली तैराक गौरिका सिंह (13 वर्ष, 255 दिन) प्रतिभाग करने वाली सबसे कम उम्र की खिलाड़ी हैं।
  • गौरिका सिंह का जन्म 26 नवंबर, 2002 को हुआ था। उल्लेखनीय है कि 12 वें दक्षिण एशियाई खेलों में गौरिका ने तैराकी स्पर्धाओं में एक रजत एवं तीन कांस्य पदक प्राप्त किए थे।
  • ओलंपिक खेलों के इतिहास में किसी भी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी ग्रीक के डिमिट्रियस लोउंड्रास हैं।
  • डिमिट्रियस लोउंड्रास ने 10 वर्ष की आयु में 1896 के ओलंपिक खेलों में प्रतिभाग कर जिम्नास्टिक में कांस्य पदक प्राप्त किया था।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.olympic.org/news/youngest-rio-2016-olympian-singh-makes-a-splash
https://www.rio2016.com/en/news/youngest-athlete-rio-2016-olympic-games-nepal-earthquake-Gaurika-Singh
http://www.telegraph.co.uk/olympics/2016/08/07/rio-olympics-2016-nepals-gaurika-singh-making-waves-at-the-tende/
http://www.bbc.co.uk/newsround/37032310