गिनीज वर्ल्ड रिकार्डस

India sets Guinness World Records of 'largest laundry lesson'
प्रश्न-हाल ही में भारत को किस क्षेत्र में विशेष उपलब्धि के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ
(a) कपड़े धोने में
(b) पर्यावरण रक्षा में
(c) पशु देखभाल में
(d) महिला क्षेत्र में
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • मई, 2019 में भारत को कपड़े धोने के लिए सबसे बड़े धुलाईघर (Laundry) होने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड प्रमाणपत्र प्राप्त हुआ।
  • गौरतलब है कि लगभग 400 युवा भारतीय पुरुषों के साथ महिला सदस्यों द्वारा अपने घरों में कपड़े की सफाई की जिम्मेदारी साझा करने के लिए देश भर में कार्य करते हैं।
  • एरियल इंडिया द्वारा आयोजित इस समारोह में जिसकी मेजबानी मंदिरा बेदी ने की थी तथा जिसमें अनिल कपूर भी शामिल हुए थे।
  • गौरतलब है कि वर्ष 2017 में जापान को यह प्रमाणपत्र प्राप्त हुआ था जिसमें 318 लोग शामिल हुए थे।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.business-standard.com/article/news-ians/india-sets-guinness-world-records-of-largest-laundry-lesson-119051701375_1.html

https://www.aninews.in/news/business/ariel-india-achieves-a-guinness-world-records-certificate-for-largest-laundry-lesson20190521181721/