खानाबदोश जनजाति के लिए राशन कार्ड की घोषणा

http://www.business-standard.com/article/pti-stories/khattar-announces-ration-cards-for-nomadic-tribe-in-haryana-117101101131_1.html

प्रश्न-हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा राज्य के विभिन्न हिस्सों में निवासरत जनजातियों के लिए राशन कार्ड देने की घोषणा की गई?
(a) ओडिशा
(b) मध्य प्रदेश
(c) हरियाणा
(d) पंजाब
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • अक्टूबर, 2017 में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा राज्य के विभिन्न हिस्सों में निवासरत खानाबदोश जनजातियों के लिए राशन कार्ड देने की घोषणा की गई।
  • खानाबदोश जनजातियों को राशन कार्ड प्रदान किए जाने के लिए शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
  • यह पहल उन्हें स्थायी निवासी के रूप में पहचान प्रदान करेगी।
  • इसके अलावा हरियाणा सरकार ने घोषणा की है कि राशन कार्ड में दर्ज सदस्य की बायोमिट्रिक पहचान के बाद ही डिपो से राशन मिलेगा।

संबंधित लिंक
http://indiatoday.intoday.in/story/khattar-announces-ration-cards-for-nomadic-tribe-in-haryana/1/1066635.html
http://www.business-standard.com/article/pti-stories/khattar-announces-ration-cards-for-nomadic-tribe-in-haryana-117101101131_1.html