अंतरराष्ट्रीय ग्रामीण महिला दिवस

International Day of Rural Women 15 October 2017

प्रश्न-‘अंतरराष्ट्रीय ग्रामीण महिला दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 15 अक्टूबर
(b) 20 अक्टूबर
(c) 13 अक्टूबर
(d) 10 अक्टूबर
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 15 अक्टूबर, 2017 को संपूर्ण विश्व में ‘अंतरराष्ट्रीय ग्रामीण महिला दिवस’ (International Day of Rural Woman) मनाया गया।
    वर्ष 2017 में इस दिवस का मुख्य विषय (Theme)-‘‘Challenges and Opportunities in climate-resilient agriculture for gender equality and the empowerment of rural woman and girls” था।
  • इस दिवस का उद्देश्य कृषि विकास, ग्रामीण विकास, खाद्य सुरक्षा और ग्रामीण गरीबी उन्मूलन में महिलाओं के महत्व के प्रति लोगों को जागरूक करना है।
  • संयुक्त राष्ट्र संघ के अनुसार, वैश्विक स्तर पर कुल 43 प्रतिशत महिलाएं कृषि कार्यबल का हिस्सा हैं जो घरेलू और सामुदायिक खाद्य सुरक्षा के समर्थन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।
  • ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाएं एवं लड़कियां बहु-आयामी गरीबी से पीड़ित हैं।
  • जबकि वैश्विक स्तर पर अत्यधिक गरीबी कम हो गई है, फिर भी, विश्व के 1 अरब (Billion) लोग गरीबी की अस्वीकार्य परिस्थितियों में जी रहे हैं जो ग्रामीण क्षेत्रों में अत्यधिक केंद्रित है।
  • उल्लेखनीय है कि संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 18 दिसंबर, 2007 को इस दिवस को मनाने की घोषणा की थी।

संबंधित लिंक
http://www.un.org/en/events/ruralwomenday/background.shtml
http://www.un.org/en/events/ruralwomenday/index.shtml
http://www.unwomen.org/en/news/in-focus/rural-women-food-poverty