खडग प्रसाद शर्मा ओली

Khadga Prasad Sharma Oli

प्रश्न-हाल ही में नेपाल में नया संविधान लागू होने के बाद किसे प्रधानमंत्री चुना गया है?
(a) गिरिजा प्रसाद कोइराला
(b) सुशील कोइराला
(c) खडग प्रसाद शर्मा ओली
(d) राम नरेश यादव
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 11 अक्टूबर, 2015 को नेपाल में नया संविधान लागू होने के बाद सीपीएन-यूएमएल के नेता खडग प्रसाद शर्मा ओली को नेपाल का नया प्रधानमंत्री चुना गया।
  • वे नेपाल के 38वें तथा नए संविधान के अनुसार पहले प्रधानमंत्री होंगे।
  • उन्होंने 338 मत हासिल कर 249 मत हासिल करने वाले नेपाली कांग्रेस के नेता सुशील कोइराला को पराजित किया।
  • इस मतदान के लिए नेपाल की संसद के कुल 587 सदस्यों ने मतदान किया।
  • वह वर्ष 2006 की जनक्रांति के बाद बनी गिरिजा प्रसाद कोईराला के नेतृत्व वाली सरकार में उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री बने थे।
  • 12 अक्टूबर, 2015 को उन्होंने प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण किया।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.npnewsportal.com/khadga-prasad-sharma-oli-kp-sharma-oli-elected-38th-prime-minister-of-nepal/
http://pmindia.gov.in/hi/news_updates/%E0%A4%AA%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A4%A7%E0%A4%BE%E0%A4%A8%E0%A4%AE%E0%A4%82%E0%A4%A4%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A5%80-%E0%A4%A8%E0%A5%87-%E0%A4%B6%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A5%80-%E0%A4%95%E0%A5%87-%E0%A4%AA/
http://www.thehindu.com/news/international/k-p-sharma-oli-elected-new-nepal-prime-minister/article7749867.ece
http://www.nytimes.com/2015/10/12/world/asia/nepal-elects-kp-sharma-oli-as-new-prime-minister.html?_r=0