ऑपरेशन वात्सल्य

Operation Vatslya

प्रश्न-लापता एवं लावारिस बच्चों के लिए हाल ही में किस राज्य में ‘ऑपरेशन वात्सल्य’ नामक कार्यक्रम की शुरूआत की गई?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) राजस्थान
(c) तमिलनाडु
(d) केरल
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • ‘ऑपरेशन वात्सल्य’ नामक कार्यक्रम का शुभारंभ केरल राज्य के वायनॉड जिले में किया गया।
  • यह एक गहन कार्यक्रम है, जो पुलिस और सामाजिक न्याय विभाग द्वारा आयोजित किया जा रहा है।
  • इसके माध्यम से लापता या लावारिस बच्चों का पता लगाया जाएगा।
  • गाजियाबाद में एक ऐसी ही परियोजना ‘ऑपरेशन इस्माइल’ के सफलतापूर्वक कार्यान्वयन के उपरांत यह परियोजना शुरू की गई है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.thehindu.com/news/national/kerala/operation-vatsalya-launched-to-track-missing-children/article7755677.ece
http://www.thehindu.com/news/national/kerala/operation-vatsalya-to-trace-missing-children/article7663670.ece