कौशल्या योजना

“Koushalya Yojana” for Women Skill Development Approved

प्रश्न-हाल ही में किस राज्य की मंत्रिपरिषद द्वारा महिलाओं के कौशल संवर्धन के लिए कौशल्या योजना को मंजूरी प्रदान की गई?
(a) राजस्थान
(b) छत्तीसगढ़
(c) मध्य प्रदेश
(d) झारखंड
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 18 अप्रैल, 2017 को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में महिलाओं के कौशल संवर्धन के लिए कौशल्या योजना को मंजूरी प्रदान की गई।
  • इस योजना के तहत 2 लाख महिलाओं को प्रति वर्ष अल्पकालीन कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा।
  • योजना के तहत परिधान, गृह सज्जा, ऑटोमोबाइल इलेक्ट्रॉनिक्स, हार्डवेयर, फूड प्रोसेसिंग, हेल्थ केयर, टेलीकॉम, टूरिज्म आदि से संबंधित प्रशिक्षण दिलाया जाएगा।
  • योजना हेतु इस वित्तीय वर्ष में 254 करोड़, 78 लाख और आगामी वित्तीय वर्ष हेतु 274 करोड़, 34 लाख रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
  • इसके अलावा मंत्रिपरिषद द्वारा युवाओं के कौशल संवर्धन हेतु मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना के तहत 1 लाख, 10 हजार प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षित करने की मंजूरी प्रदान की गई।
  • इस वर्ष योजना क्रियान्वयन हेतु 121 करोड़, 50 लाख रुपये और आगामी वित्तीय वर्ष हेतु 132 करोड़, 25 लाख रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदन की गई।
  • इसी दिन मंत्रिपरिषद में कन्याओं को संचार तथा नकद एवं अन्य संव्यवहार मोबाइल एप्लीकेशन से करने की सुविधा देने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना में कन्याओं को अतिरिक्त रूप से स्मार्ट फोन देने का निर्णय किया।

संबंधित लिंक
http://www.mpinfo.org/News/TodaysNews.aspx?newsid=20170418N8&LocID=1&PDt=4/18/2017
https://twitter.com/CMMadhyaPradesh/status/855324210842841088
https://punjabkesari.com/nation/8-madhya-pradesh/approval-kaushlya-yojana-for-the-upliftment-of-women/
http://www.dailypioneer.com/state-editions/skill-training-for-2l-women-under-koushalya-yojana.html