केरल सरकार द्वारा लोगों की मुफ्त इंटरनेट का अधिकार प्रदान करने की घोषणा

Kerala budget 2017 Govt announces 20 lakh free Internet connections

प्रश्न-हाल ही में केरल सरकार ने राज्य में कितने गरीब परिवारों को मुक्त में इंटरनेट कनेक्शन देने की घोषणा की है?
(a) 10 लाख
(b) 15 लाख
(c) 20 लाख
(d) 25 लाख
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 3 मार्च, 2017 को केरल सरकार द्वारा राज्य में 20 लाख गरीब परिवारों को मुफ्त में इंटरनेट कनेक्शन दिए जाने की घोषणा की गई।
  • यह घोषणा वित्तमंत्री थॉमस इस्साक ने वित्तीय वर्ष 2017-18 का बजट प्रस्तुत करने के दौरान की।
  • इसके तहत इंटरनेट को लोगों के अधिकार की तरह बनाया जाएगा।
  • इसके अलावा 18 महीनों के भीतर के फोन नेटवर्क के माध्यम से इंटरनेट गेटवे स्थापित किया जाएगा।
  • जिसके लिए K-Fon नामक ऑप्टिकल फाइबर पाथवे (Pathway) का निर्माण किया जाएगा।
  • इसकी लागत राशि, 1,000 करोड़ रुपये होगी।
  • वित्तमंत्री ने कहा कि इससे 20 लाख गरीब परिवार मुफ्त में इंटरनेट कनेक्शन प्राप्त कर सकेंगे जबकि अन्य को यह कम कीमत पर प्रदान किया जाएगा।

संबंधित लिंक
http://english.manoramaonline.com/in-depth/kerala-budget-2017/kerala-budget-focus-infrastructure-women-safety-isaac.html
http://www.deccanchronicle.com/nation/in-other-news/040317/kerala-budget-2017-20-lakh-families-to-enjoy-free-internet.html
http://zeenews.india.com/kerala/kerala-budget-2017-govt-announces-20-lakh-free-internet-connections_1982959.html