कौशाम्बी

Ancient Jain Teerthankar’s statue found in Kaushambi

प्रश्न-हाल ही में जैन धर्म के 23वें तीर्थकर पार्श्वनाथ की शेषनाग के सात फनों पर विराजित मूर्ति किस स्थल से प्राप्त हुई है?
(a) मथुरा
(b) कौशाम्बी
(c) उज्जैन
(d) श्रवणबेलगोला
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 3 मार्च, 2017 को प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार कौशाम्बी जिले में यमुना नदी से जैन धर्म के 23वें तीर्थकर पार्श्वनाथ की मूर्ति प्राप्त हुई है।
  • इस मूर्ति के लगभग 1000 वर्ष पुराने होने की बात विशेषज्ञों द्वारा कही जा रही है।
  • यह मूर्ति कौशाम्बी जिले के गढ़वा कोसम इनाम गांव के सामने यमुना नदी के गुर्बजन घाट पर मछुआरों के जाल में फंसी मिली।
  • इस मूर्ति में 23वें तीर्थंकर भगवान पार्श्वनाथ शेषनाग के सात फनों द्वारा सेवित है।
  • यह मूर्ति लगभग साढ़े चार फुट ऊंची एवं 3 फुट चौड़ी है।
  • ध्यातव्य है कि कौशाम्बी जैन धर्म का प्राचीनतम केंद्र रहा है।
  • जैन धर्म के छठवें तीर्थंकर पद्म प्रभु का जन्म कौशाम्बी में हुआ था।

संबंधित लिंक
http://www.hindustantimes.com/lucknow/ancient-jain-teerthankar-s-statue-found-in-kaushambi/story-ENDM2f42WBzTbEAlL2Ip7H.html
http://hindi.oneindia.com/news/uttar-pradesh/built-8th-century-1200-years-old-statue-lord-parshwanath-gets-in-kaushambi/slider-pf66501-400043.html
http://www.amarujala.com/uttar-pradesh/allahabad/on-receipt-of-the-statue-of-lord-parshwanath-active-ivivi