कृत्रिम बुद्धिमत्ता पर आधारित चिपः स्पि्रंगहिल

Intel unveils Spring Hill its first artificial intelligence chip
प्रश्न-कृत्रिम बुद्धिमत्ता (Artificial Intelligence-AI) पर आधारित नई कंप्यूटर चिप स्प्रिंगहिल (Springhill) को निम्नलिखित में से किस इलेक्ट्रॉनिक कंपनी द्वारा निर्मित किया गया है?
(a) इंटेल
(b) सैमसंग
(c) एलजी
(d) माइक्रॉन टैक्नोलॉजी
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 20 अगस्त, 2019 को इंटेल कॉर्पोरेशन ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता (Artificial Intelligence-AI) पर आधारित पहला प्रोसेसर चिप लांच किया।
  • कंपनी ने इस प्रोसेसर चिप का नाम Nervana NNP-1 या स्प्रिंगहिल (Springhill) रखा है।
  • यह एक ऐसा चिप सेट है, जिसको खासतौर पर बड़े कंप्यूटिंग केंद्रों के लिए बनाया गया है।
  • यह 10 नैनोमीटर आइस लेक प्रोसेसर पर आधारित है, जो इसे कम ऊर्जा में ही उच्च कार्यभार को सहन करने की क्षमता प्रदान करता है।
  • इंटेल ने इस प्रोसेसर का विकास इस्राइल स्थित कंपनी की हैफा शहर में बनी विकास फेसेलिटि (Development facility) में किया है।
  • कॉर्पोरेशन ने इस्राइल में तीन AI स्टार्टअप में 120 मिलियन डॉलर का निवेश किया है।
  • कंपनी के अनुसार, उक्त निवेश के बाद यह उनका पहला AI उत्पाद है।
  • कंपनी का उद्देश्य है कि कंप्यूटिंग का उपयोग करने वाले संगठन अपने आप को AI द्वारा इस प्रकार अपना लें कि भविष्य में उत्पन्न होने वाली बड़ी मात्रा में डेटा की हैंडलिंग और उपयोग प्रभावी ढंग से कर सकें।

लेखक-राजेश त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.computing.co.uk/ctg/news/3080708/intel-ai-chip-nervana

https://gadgets.ndtv.com/laptops/news/intel-unveils-springhill-its-first-artificial-intelligence-chip-2088090