कुमार संगकारा

प्रश्न-हाल ही में किस टीम के खिलाफ टेस्ट मैच खेलते हुए श्रीलंका के कुमार संगकारा ने अपने 12000 रन पूरे किए हैं।
(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) न्यूजीलैंड
(c) दक्षिण अफ्रीका
(d) भारत
उत्तर-(b)

संबंधित तथ्य

  • 3 जनवरी, 2015 को श्रीलंकाई बल्लेबाज कुमार संगकारा टेस्ट क्रिकेट में इलीट 12,000 रन क्लब (Elite 12,000 Runs Club) में शामिल हो गए।
  • कुमार संगकारा पांचवें ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने 12000 रन पूरे किये।
  • इसके साथ ही कुमार संगकारा ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 12,000 रन पूरे करने का भी रिकॉर्ड बनाया।
  • यह रिकॉर्ड इन्होंने 224 पारियों में खेलकर बनाया। दूसरे स्थान पर सचिन तेंदुलकर तथा रिकी पोंटिंग हैं जिन्होंने 247 पारियां खेलकर 12,000 रन बनाए थे।
  • 12,000 रन बनाने वाले अन्य चार खिलाड़ी हैं-भारत के सचिन तेंदुलकर (15,921 रन), ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग (13,378 रन), दक्षिण अफ्रीका के जैक्स कालिस (13, 289 रन) और भारत के ही राहुल द्रविड़ (13,288 रन)।
  • कुमार संगकारा ने अपने 12000 रन वेलिंगटन में श्रीलंका एवं न्यूजीलैंड के मध्य हो रहे दूसरे टेस्ट मुकाबले में पूरे किये।
  • इससे पूर्व दिसंबर 2014 में कुमार संगकारा एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 13,000 रन पार करने वाले चौथे बल्लेबाज बनने की उपलब्धि हासिल कर चुके हैं।
  • 13000 रनों का आंकड़ा पार करने वाले अन्य तीन खिलाड़ियों में भारत के सचिन तेंदुलकर (18,426 रन), ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग (13, 704 रन), तथा श्रीलंका के सनत जयसूर्या (13,430 रन) शामिल हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://ddinews.gov.in/Sports/Sports%20-%20Other%20Stories/Pages/sangakara.aspx
http://stats.espncricinfo.com/ci/content/records/374815.html
http://www.thehindu.com/sport/cricket/kumar-sangakkara-fastest-to-score-12000-runs-in-tests/article6751273.ece