कुनमिंग ओपन, 2018

प्रश्न-हाल ही में संपन्न कुनमिंग ओपन, 2018 टेनिस प्रतियोगिता का पुरुष एकल का खिताब किसने जीता?
(a) मोहम्मद सफवाल
(b) प्रजनेश गुणेश्वरन
(c) झांग जी
(d) लॉयड हैरिस
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • एटीपी चैलेंजर टूर (7वां संस्करण) की टेनिस प्रतियोगिता कुनमिंग ओपन, 2018 एनिंग, चीन में संपन्न। (23-29 अप्रैल, 2018)
  • डब्ल्यूटीए टूर की प्रतियोगिता कुनमिंग ओपन, 2018 एनिंग, चीन में संपन्न। (30 अप्रैल, 2018-5 मई, 2018)
  • प्रतियोगिता परिणाम इस प्रकार रहे-
  • पुरुष एकल
  • विजेता-प्रजनेश गुणेश्वरन (भारत)
  • उपविजेता-मोहम्मद सफवात (मिस्र)
  • महिला एकल
    विजेता-इरिना ख्रोमाचेवा (रूस)
    उपविजेता-झेंग सेसाई (चीन)
  • पुरुष युगल
    विजेता-एलिक्जैंडर ब्यूरी (बेलारूस) और लॉयड हैरिस (दक्षिण अफ्रीका)
    उपविजेता-गोंग माओक्सिन और झांग जी (दोनों चीन)
  • महिला युगल
    विजेता-डलिला जकुयोविक और इरीना ख्रोमाचेवा (दोनों रूस)
    उपविजेता-गुओ हन्यू और सुन शुलीउ (दोनों चीन)
  • एटीपी चैलेंजर सर्किट में गुणेश्वरन द्वारा विजित यह पहला खिताब है।

संबंधित लिंक
http://www.atpworldtour.com/en/scores/archive/anning/6572/2018/results?matchType=singles
http://www.atpworldtour.com/en/scores/archive/anning/6572/2018/results?matchType=doubles
http://www.wtatennis.com/tournament/2018-anning-china-1104#draws