किसानों के कल्याण के लिए अम्मा बीज योजना का शुभारंभ

Amma seeds scheme for farmers

प्रश्न-निम्नलिखित में से किस राज्य ने जनवरी 2016 में अम्मा बीज योजना का शुभारंभ किया?
(a) कर्नाटक
(b) तमिलनाडु
(c) केरल
(d) आंध्र प्रदेश
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • जयललिता सरकार ने तमिलनाडु में किसानों के हितों को बढ़ाने वाली ‘अम्मा बीज योजना’ का शुभारंभ 2 जनवरी, 2016 को किया।
  • अम्मा बीज योजना का लक्ष्य किसानों को गुणवत्ता युक्त प्रमाणित बीज उपलब्ध कराना है।
  • इसके लिए तमिलनाडु सरकार ने ‘अम्मा सर्विस सेंटर’ की स्थापना की है जहां से पूरे राज्य में गुणवत्तायुक्त प्रमाणित बीज प्राप्त हो सकेंगे।
  • तमिलनाडु बीज विकास एजेंसी (TNSDA) को अम्मा बीज योजना के संचालन के लिए नोडल एजेंसी बनाया गया है।
  • TNSDA किसानों, उत्पादन इकाईयों एवं बीज फार्मों के बीच सामंजस्य बैठायेगी जिससे बीज फार्म किसानों के हितों के अनुरूप प्रसंस्कृत बीज तैयार करें।
  • इस योजना में ग्रामीण किसानों के साथ-साथ शहरी क्षेत्र के निवासियों को भी लक्षित किया गया है। शहरी आवासीय क्षेत्र में घरों के छतों के ऊपर शाक उत्पादन के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा।
  • इसी उद्देश्य से जयललिता ने तिरुचिरापल्ली तथा मदुरै में शहरी घरों में सब्जी उगाने के लिए 5.37 करोड़ रु. आवंटित किया।
  • इस योजना में बीज वितरण के साथ-साथ उत्पादित अनाज के भंडारण की आधार भूत संरचना को विकसित करने के लिए 28.51 करोड़ रुपये आवंटित किये गये हैं।
  • इसके तहत आधुनिक सुविधाओं से लैस गोदाम, कोल्ड स्टोरेज, सब्जी संवर्धन इकाई, नियमित बाजार विकसित किये जायेंगे।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.thehindu.com/news/national/tamil-nadu/tamil-nadu-cm-j-jayalalithaa-launches-amma-seeds-scheme-for-farmers/article8058599.ece