कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने निष्क्रिय खाता ऑनलाइन हेल्पडेस्क प्रारंभ की

प्रश्न- कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) भारत सरकार के किस मंत्रालय के अधीन कार्य करता है?
(a) महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
(b) गृह मंत्रालय
(c) श्रम एवं रोजगार मंत्रालय
(d) वित्त मंत्रालय
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 18 फरवरी, 2015 को श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री बंडारु दत्तात्रेय ने ईपीएफओ (EPFO-Employment Provident Fund Organisation) निष्क्रिय खाता ऑनलाइन हेल्पडेस्क का उद्घाटन किया।
  • इस ऑनलाइन हेल्पडेस्क का मुख्य उद्देश्य निष्क्रिय पड़े खातों के धारकों को अपने खातों का पता लगाने तथा उनके निपटारे अथवा उनमें पड़ी राशि को उनके मौजूदा खाते में हस्तान्तरित करने में मदद देना है।
  • देश में लगभग 8.15 करोड़ खातों में 27,000 करोड़ की राशि बेकार पड़ी है।
  • ईपीएफ के सदस्यों को अपने रोजगार का ब्यौरा व कुछ व्यक्तिगत जानकारियां विशेष रूप से तैयार किए गए फार्मेट पर इस ऑनलाइन हेल्पडेस्क पर प्रदान करनी होंगी। इसके बाद भविष्य में होने वाले संपर्क इत्यादि के लिए उन्हें एक आई डी प्रदान की जाएगी।
  • इस आई डी के माध्यम से संबंधित क्षेत्रीय अधिकारी ईपीएफ सदस्य से संपर्क करके निष्क्रिय खाते के निपटारे के लिए आवश्यक सुझाव देगा।
  • यूनिवर्सल खाता संख्या (Universal Account Number) व ईपीएफओ द्वारा उठाए गए अनके ई-गवर्नेंस कदम जैसे-ऑनलाइन ट्रांसफर क्लेम पोर्टल तथा सदस्यों के वार्षिक खातों के अद्यतन के लिए बैच प्रोसेसिंग साफ्टवेयर का इस्तेमाल करना आदि इन खातों के निपटान में सहायक हो सकते हैं।
  • इस कार्य के लिए ईपीएफओ ने क्षेत्रीय कार्यालयों को शिविर लगाने का भी निर्देश दिया है।
  • ध्यातव्य है कि निष्क्रिय खाते वे खाते हैं जिनसे 36 महीने से पैसा नहीं निकाला गया है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने इस तरह के खातों में ब्याज भुगतान 1 अप्रैल, 2011 से बंद कर दिया है।
  • कर्मचारी भविष्य निधि संगठन द्वारा हाल ही में उठाए गए ई-गवर्नेंस कदम-
    1.निष्क्रिय खाता हेल्पडेस्क-18 फरवरी, 2015
    2.नई पासबुक (UAN आधारित)-अक्टूबर, 2014
    3.मासिक लेन-देन के लिए सदस्य एवं नियोजकों को एसएमएस सेवा-अक्टूबर, 2014
    4.यूनिवर्सल खाता संख्या कार्यक्रम-अक्टूबर, 2014
    5.प्रतिष्ठान का ऑनलाइन पंजीकरण-जून, 2014
    6.अनुपालन संबंधी कार्यों की केन्द्रीकृत मानीटरिंग – मार्च, 2014
  • ध्यातव्य है कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की स्थापना 15 नवंबर, 1951 को हुई थी। यह श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन कार्य करता है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=115581
http://www.hindustantimes.com/business-news/epfo-sets-up-online-helpdesk-to-trace-inoperative-accounts/article1-1318235.aspx
http://articles.economictimes.indiatimes.com/2015-02-18/news/59269202_1_pf-account-pf-transfer-universal-account-number
http://www.thehindubusinessline.com/economy/epfo-sets-up-online-helpdesk-for-inoperative-accounts/article6904926.ece