अनिल कुंबले

प्रश्न- हाल ही में भारत के किस पूर्व क्रिकेट कप्तान को आईसीसी क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया?
(a) कपिल देव
(b) सचिन तेंदुलकर
(c) अनिल कुंबले
(d) सौरभ गांगुली
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 19 फरवरी, 2015 को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने पूर्व क्रिकेट कप्तान एवं लेग स्पिनर अनिल कुंबले (Anil Kumble) को आईसीसी क्रिकेट हाल फॉम फेम में शामिल करने की घोषणा की।
  • अनिल कुंबले के साथ ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटर बेट्टी विल्सन (Betty Wilson) को भी हाल ऑफ फेम में शामिल किया गया।
  • उल्लेखनीय है कि वर्तमान में अनिल कुंबले आईसीसी क्रिकेट समिति के अध्यक्ष भी हैं।
  • अनिल कुंबले आईसीसी क्रिकेट हाल ऑफ फेम में शामिल होने वाले चौथे भारतीय क्रिकेटर हैं।
  • इससे पूर्व बिशन सिंह बेदी, कपिल देव और सुनील गावस्कर को आईसीसी क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में शामिल किया था।
  • अनिल कुंबले आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल होने वाले 77 वें सदस्य हैं तथा बेट्टी विल्सन 78वीं सदस्य हैं।
  • अनिल कुंबले ने एकदिवसीय मैचों में कुल 337 विकेट और टेस्ट मैचों में कुल 619 विकेट लिए हैं। ये टेस्ट मैचों में मुथैया मुरलीधरन (800) और शेनवार्न (708) के बाद सर्वाधिक विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज हैं।
  • उन्होंने 132 टेस्ट और 271 एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला है।
  • ये वर्ष 2007 और 2008 में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान भी थे। इस समय इन्होंने 14 टेस्ट मैचों में भारतीय टीम का नेतृत्व किया।
  • इन्होंने भारत-पाकिस्तान मैच (वर्ष 1999) के दौरान एक पारी में सभी 10 विकेट लिया था। टेस्ट क्रिकेट के 138 वर्षों के इतिहास में इस तरह का कारनामा करने वाले मात्र दो क्रिकेटर अनिल कुंबले और इंग्लैंड के जिम लेकर (Jim Laker) ही हैं।
  • ध्यातव्य है कि बेट्टी विल्सन का देहांत 22 जनवरी, 2010 को 88 वर्ष की उम्र में हुआ था। इन्होंने 11 मैचों में कुल 862 रन बनाए थे तथा 68 विकेट प्राप्त किया था।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.icc-cricket.com/news/2015/media-releases/85826/anil-kumble-and-betty-wilson-to-be-inducted-into-the-icc-cricket-hall-of-fame
http://www.cricbuzz.com/cricket-news/70224/anil-kumble-to-be-inducted-into-icc-cricket-hall-of-fame