प्रधानमंत्री ने कोडरमा-हजारीबाग रेलवे लाइन राष्ट्र को समर्पित किया

प्रश्न- कोडरमा-हजारीबाग रेलवे लाइन किस जोन के अंतर्गत आता है?
(a) पूर्वी-रेलवे
(b) उत्तर-पूर्वी रेलवे
(c) पूर्व-मध्य रेलवे
(d) मध्य रेलवे
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 20 फरवरी, 2015 को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कोडरमा-हजारीबाग (झारखंड) नया रेल खंड राष्ट्र को समर्पित किया। साथ ही कोडरमा-हजारीबाग के बीच डेमू रेल सेवा को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया।
  • इस रेल लाइन की लंबाई 79.7 कि.मी. है।
  • इस रेल लाइन की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इस पर कोई लेवल-क्रासिंग (समपार फाटक) नहीं है। लेवल-क्रासिंग की जरूरतों को ROB (Road Over Bridge) व RUB (Road Under Bridge) द्वारा पूरा कर लिया गया है।
  • कोडरमा-हजारीबाग रेल-खंड पूर्व-मध्य रेलवे जोन में आता है। जिसका मुख्यालय हाजीपुर (बिहार) में स्थित है।
  • इस रेलवे लाइन को बनाने का प्रस्ताव सबसे पहले यशवंत सिन्हा ने 1991 में चंद्रशेखर सरकार के कार्यकाल में अंतरिम बजट में पेश किया था।
  • 1999 में पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी ने इस परियोजना की आधारशिला रखी।
  • हजारीबाग-कोडरमा-बरकाकाना-रांची रेलवे प्रोजेक्ट की कुल लंबाई 200 कि.मी. है।
  • कोडरमा-हजारीबाग रेलवे लाइन इस प्रोजेक्ट का प्रथम चरण है। द्वितीय चरण में हजारीबाग-बरकाकाना के बीच रेलवे लाइन को एक वर्ष में पूरा करने की योजना है।
  • कोडरमा-हजारीबाग क्षेत्र में कोयले के विशाल भंडार मौजूद हैं। इससे देश में कोयला आपूर्ति में सहायता मिलेगी।
  • कोडरमा अभ्रक उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pmindia.gov.in/en/news_updates/pm-in-hazaribag/
http://pib.nic.in/newsite/erelease.aspx?relid=115642
http://irctc-co.in/indian-railways/modi-flag-off-hazaribagh-koderma-passenger-train-hazaribagh-station-feb-20/1731