करतापुर साहिब कॉरिडोर समझौता

Kartapur Sahib Corridor Agreement
प्रश्न-24 अक्टूबर, 2019 को भारत और पाकिस्तान के बीच करतारपुर सहित कॉरिडोर के संचालन के तौर-तरीकों के संदर्भ में समझौता हस्ताक्षरित हुआ? इस संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) यह समझौता डेरा बाबा नानक में हस्ताक्षरित हुआ।
(b) इस समझौते पर अटारी में हस्ताक्षर किए गए।
(c) इस यात्रा हेतु भारतीय तीर्थयात्रियों के पास केवल एक वैध पासपोर्ट और ओसीआई कार्ड होना आवश्यक है।
(d) यात्रियों को यात्रा के दिन ही शाम को वापस लौटना होगा।
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 24 अक्टूबर, 2019 को भारत और पाकिस्तान के बीच करतारपुर साहिब कॉरिडोर के संचालन के तौर-तरीकों के संदर्भ में डेरा बाबा नानक (जीरो प्वाइंट इंटरनेशनल बाउंड्री) में समझौता हस्ताक्षरित हुआ।
  • इस निर्णय के अंतर्गत केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा अंतरराष्ट्रीय सीमा तक डेरा बाबा नानक से करतापुर साहिब कॉरिडोर के निर्माण और विकास को मंजूरी प्रदान की गई है।
  • इस समझौते के तहत भारतीय मूल के सभी धर्मों के भारतीय तीर्थयात्री इस गलियारे का उपयोग कर सकते हैं।
  • यह यात्रा वीजा मुक्त होगी, भारतीय तीर्थयात्रियों के पास केवल एक वैध पासपोर्ट के साथ ओसीआई कार्ड होना आवश्यक है।
  • कॉरिडोर सुबह से शाम तक खुला रहेगा और तीर्थयात्रियों को उसी दिन वापस लौटना होगा।
  • कॉरिडोर वर्ष भर चालू रहेगा।
  • तीर्थयात्री अकेले या समूह में जा सकते हैं और पैदल यात्रा कर सकते हैं।
  • भारत यात्रा की तारीख से 10 दिन पूर्व तीर्थयात्रियों की सूची पाकिस्तान को सौंपेगा और यात्रा की तारीख से 4 दिन पूर्व तीर्थयात्रियों को पुष्टिकरण प्रेषित किया जाएगा।
  • उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान द्वारा तीर्थ यात्रियों से 20 अमेरिकी डॉलर प्रति यात्री सेवा शुल्क के रूप में वसूलने के विवादों के बीच भारत ने 550वें प्रकाशपर्व के तीर्थयात्रियों और करतापुर साहिब कॉरिडोर के समय पर परिचालन के हित में इस समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1589022

https://www.thehindu.com/news/national/india-pakistan-sign-agreement-to-operationalise-kartarpur-corridor/article29784679.ece

https://www.indiatoday.in/india/story/kartarpur-corridor-agreement-signed-pilgrims-can-carry-rs-11000-and-a-7kg-bag-1612536-2019-10-24