वन टच एटीवीएम

प्रश्न-24 अक्टूबर, 2019 को भारतीय रेलवे ने किस रेलवे जोन के 42 उपनगरीय स्टेशनों पर शीघ्र टिकट उपलब्ध करने हेतु ‘वन टच एटीवीएम’ लांच किया?
(a) पूर्वी रेलवे
(b) मध्य रेलवे
(c) पश्चिम रेलवे
(d) दक्षिण रेलवे
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 24 अक्टूबर, 2019 को भारतीय रेलवे ने मध्य रेलवे जोन के 42 उपनगरीय स्टेशनों पर शीघ्र टिकट उपलब्ध कराने हेतु ‘वन टच एटीवीएम’ लांच किया।
  • इसे मुंबई उपनगरीय नेटवर्क पर लाखों यात्रियों को शीघ्र टिकट प्राप्त हो सकेंगे।
  • 42 उपनगरीय स्टेशनों पर कुल 92 एटीवीएम लगाए गए हैं।
  • यात्रियों को वन टच एटीवीएम पर एकल/वापसी यात्रा वाले टिकट का चयन करने का विकल्प उपलब्ध होगा।
  • इससे यात्री प्लेटफार्म टिकट भी प्राप्त कर सकते हैं।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=194000

https://government.economictimes.indiatimes.com/news/mobility/railway-launches-one-touch-atvm-for-fast-ticketing-at-42-suburban-stations-of-central-railway/71752095