विश्व पोलियो दिवस

World Polio Day
प्रश्न-‘विश्व पोलियो दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 23 अक्टूबर
(b) 24 अक्टूबर
(c) 20 अक्टूबर
(d) 22 अक्टूबर
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 24 अक्टूबर, 2019 को संपूर्ण विश्व में ‘विश्व पोलियो दिवस’ (World Polio Day) मनाया गया।
  • इस दिवस को मनाये जाने का उद्देश्य पोलियो जैसी बीमारी के विषय में लोगों में जागरूकता फैलाना है।
  • यह दिवस रोटरी इंटरनेशनल द्वारा पोलियो की वैक्सीन का आविष्कार करने वाली टीम के प्रमुख जोनास सॉक (Jonas Salk) के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है।
  • उल्लेखनीय है कि पोलियोमाइलाइटिस अथवा पोलियो एक संक्रामक रोग है, जो विषाणु द्वारा फैलता है।
  • गौरतलब है कि भारत सरकार ने वर्ष 1995 में पोलियो उन्मूलन अभियान की शुरुआत की थी।
  • भारत ने 27 मार्च, 2014 को WHO द्वारा पूरे दक्षिण-पूर्वी एशिया क्षेत्र के साथ-साथ पोलियो मुक्त प्रमाण-पत्र प्राप्त किया।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.who.int/life-course/news/events/world-polio-day-2017/en/

https://www.endpolio.org/world-polio-day

https://www.cdc.gov/globalhealth/immunization/wpd/index.html