कबीरदास अकादमी

प्रश्न-उत्तर प्रदेश में कबीरदास अकादमी कहां स्थापित की जाएगी?
(a) लहरतारा
(b) मगहर
(c) कुशीनगर
(d) लखनऊ
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 5 जून, 2018 को संपन्न उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में कबीरदास अकादमी की स्थापना से संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गई।
  • यह अकादमी संतकबीर नगर जिले में स्थित मगहर (कबीर दास जी का समाधि स्थल) में स्थापित की जाएगी।
  • इस कार्य हेतु ‘उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद’ को कार्यदायी संस्था के रूप में नामित किया गया है।
  • कार्यदायी संस्था द्वारा इस अकादमी के निर्माण हेतु आगणन धनराशि 2493.75 लाख रुपये का परीक्षण प्रायोजना रचना मूल्यांकन प्रभाग द्वारा योजना की लागत धनराशि 2359.00 लाख रुपए मूल्यांकित की गई है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://information.up.nic.in/attachments/files/5b16a982-29b8-4177-8271-10650af72573.pdf
https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/lucknow/story-kabir-das-academy-will-open-in-magahar-1997777.html