खोई आधारित डिब्बाबंद भोजन

प्रश्न-हाल ही में किस दिवस के अवसर पर रेल मंत्रालय के सार्वजनिक उपक्रम आईआरसीटीसी ने नई दिल्ली से संचालित होने वाली 8 चुनिंदा राजधानी और शताब्दी ट्रेनों में पर्यावरण अनुकूल खोई आधारित डिब्बा बंद भोजन की शुरूआत की?
(a) अंतरराष्ट्रीय जैव-विविधता दिवस
(b) अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस
(c) विश्व पर्यावरण दिवस
(d) राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 5 जून, 2018 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर रेल मंत्रालय के सार्वजनिक उपक्रम आईआरसीटीसी ने नई दिल्ली से संचालित होने वाली 8 चुनिंदा राजधानी और शताब्दी ट्रेनों में पर्यावरण अनुकूल खोई आधारित डिब्बाबंद भोजन की शुरूआत की।
  • रेलवे के हरित कार्यक्रम के तहत ट्रेनों में यात्रियों को रेलवे द्वारा प्रदत्त भोजन अब पॉलिमर के बजाय पर्यावरण अनुकूल डिस्पोजेबल प्लेट (कंपोस्टेबल कंटेनर) में प्रदान किया जाएगा।
  • गन्ने का रस निकालने के बाद शेष बचे रेशेदार अवशेष को ही खेाई कहा जाता है।
  • खोई का उपयोग डिस्पोजेबल कटलरी और कंटेनर बनाने में किया जाता है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=179776
http://pib.nic.in/newsite/PrintHindiRelease.aspx?relid=72583