एंटी पॉवर थेफ्ट पुलिस थाना

प्रश्न-हाल ही में किस राज्य में विद्युत चोरी रोकने हेतु प्रत्येक जिले में एंटी पॉवर थेफ्ट पुलिस थाना स्थापित करने का निर्णय किया गया?
(a) छत्तीसगढ़
(b) हरियाणा
(c) उत्तर प्रदेश
(d) राजस्थान
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 5 जून, 2018 को संपन्न उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में विद्युत चोरी की रोकथाम हेतु प्रदेश के प्रत्येक जिले (कुल 75 जिले) में एक-एक एंटी पॉवर थेफ्ट पुलिस थाना स्थापित करने का निर्णय किया गया।
  • इन थानों की स्थापना होने पर अभियोग पंजीकृत कराने में आने वाली व्यावहारिक कठिनाइयां दूर होंगी और अभियोग तत्परता से पंजीकृत हो सकेंगे।
  • पंजीकृत अपराधों की विवेचना भी प्रभावी ढंग से हो सकेगी।
  • इससे विद्युत चोरी की रोकथाम, शमन शुल्क के रूप में राजस्व में वृद्धि, लाइन हानि में कमी होगी जिससे ‘पॉवर फॉर ऑल’ के लक्ष्य को समय से प्राप्त किया जा सकता है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://information.up.nic.in/attachments/files/5b16a982-29b8-4177-8271-10650af72573.pdf
http://abpnews.abplive.in/uttar-pradesh/anti-power-theft-police-stations-in-uttar-pradesh-879865