आसियान में भारत के नए राजदूत

प्रश्न-हाल ही में केंद्र सरकार ने किसे आसियान में भारत के अगले राजदूत के रूप में नियुक्त किया?
(a) सुरेश के. रेड्डी
(b) रूद्रेंद्र टंडन
(c) राजेश श्रीवास्तव
(d) मधु सेठी
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 5 जून, 2018 को केंद्र सरकार ने भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी रूद्रेंद्र टंडन को आसियान में भारत के अगले राजदूत के रूप में नियुक्त किया।
  • वर्तमान में वह विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव के पद पर कार्यरत हैं।
  • इस पद पर वह सुरेश के. रेड्डी का स्थान लेंगे।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://mea.gov.in/press-releases-hi.htm?dtl/29957/Rudrendra_Tandon_appointed_as_next_Ambassador_of_India_to_ASEAN
http://www.mea.gov.in/press-releases.htm?dtl/29957/Rudrendra_Tandon_appointed_as_next_Ambassador_of_India_to_ASEAN
http://www.uniindia.com/~/rudrendra-tandon-appointed-as-new-envoy-to-asean/India/news/1252330.html