प्रोफेसर पनमना रामचंद्रन नायर

प्रश्न-हाल ही में प्रोफेसर पनमना रामचंद्रन नायर का निधन हो गया। वे थे-
(a) वैज्ञानिक
(b) पर्यावरणविद्
(c) लेखक
(d) इतिहासकार
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 5 जून, 2018 को प्रसिद्ध मलयालम लेखक एवं शिक्षाविद् प्रोफेसर पनमना रामचंद्रन नायर का निधन हो गया। वह 86 वर्ष के थे।
  • वह एक आलोचक, अनुवादक और विद्वान थे।
  • उन्होंने 20 से अधिक पुस्तकें लिखी थीं जिसमें 5 पुस्तकें मलयालम भाषा के सही उपयोग पर है।
  • भाषा और साहित्य में उनके योगदान के लिए उन्हें केरल साहित्य अकादमी द्वारा स्थापित ‘लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया था।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://english.mathrubhumi.com/news/kerala/noted-writer-panmana-ramachandran-nair-passes-away-kerala-1.2866983
https://www.indiatoday.in/pti-feed/story/noted-writer-and-academician-panmana-ramachandran-nair-passes-away-1251556-2018-06-05https://www.deccanchronicle.com/nation/in-other-news/060618/malayalam-linguist-prof-panmana-ramachandran-nair-passes-away.html