कतर

Middle East freezes out Qatar

प्रश्न-हाल ही में अनेक देशों द्वारा कतर से कूटनीतिक संबंध समाप्त करने की घोषणा की गई। इनमें से कौन-सा देश इसमें शामिल नहीं है?
(a) सऊदी अरब
(b) यमन
(c) तुर्की
(d) मिस्र
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 5 जून, 2017 को सऊदी अरब, बहरीन, यमन, मिस्र और संयुक्त अरब अमीरात द्वारा कतर से कूटनीतिक संबंध समाप्त करने की घोषणा की गई।
  • बाद में लीबिया और मालदीव ने भी कतर से कूटनीतिक संबंधों को खत्म करने की घोषणा की।
  • इन देशों ने यह कदम कतर द्वारा आतंकवाद को प्रश्रय देने के कारण उठाया है।
  • इनका आरोप है कि कतर का मुस्लिम ब्रदरहुड, अलकायदा और आईएस जैसे आतंकी संगठनों से संबंध है।
  • 6 जून, 2017 को पश्चिमी अफ्रीकी देश मौरीतानिया ने भी कतर के साथ अपने संबंध खत्म करने की घोषणा की।
  • मौरीतानिया अरब लीग का सदस्य है उसने यह कदम कतर की आतंकवाद के समर्थन की नीति के कारण उठाया है।

संबंधित लिंक
http://www.bbc.com/news/world-middle-east-40155829
https://www.usnews.com/news/world/articles/2017-06-06/mauritania-breaks-diplomatic-ties-with-qatar
http://edition.cnn.com/2017/06/06/middleeast/qatar-middle-east-diplomatic-freeze/index.html